(खरीफ/रबी) सहकारिता विभाग बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना Payment Status 2023

Rate this post

खरीफ/रबी सहकारिता विभाग बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना Payment Status 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Bihar Fasal Bima Yojana 2023 Application Form, Beneficiary List, बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2023 सहकारिता विभाग, फसल छाती पूर्ति लिस्ट 2023, https://pacsonline.bih.nic.in/fsy/.

हेल्लो पाठको तो आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिये सहकारिता विभाग बिहार फसल बीमा योजना payment status की जानकारी देने जा रहे है. हाल ही में बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी ने बिहार के किसानो के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है बिहार फसल बिमा योजना. इस योजना के तहत किसानो को उनकी फसल के होने वाले नुक्सान जैसे की प्राक्रतिक आपदाओ से क्षति होती है उसकी भरपाई की जायेगी .

यह हम सभी जानते है की एक आम व्यक्ति भी बारिश के ख़राब मौसम के कारण किन किन परिस्थितो का सामना करना पड़ता है. इसे में किसानो को भी बारिश के कारन फसल का बहुत ही नुक्सान होता है. तो राज्य सरकार ने इस बिहार फसल बीमा योजना की शुरुआत की है.

तो आज आप इस आर्टिकल के जरिये बिहार राज्य फसल सहायता योजना की पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. की कैसे आप इस सहकारिता विभाग फसल बीमा योजना payment status को चेक कर सकते है. इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी भी हम आपको देंगे. तो पूरी जानकारी के लिए पुरे लेख को ध्यान से पढ़े.

सहकारिता विभाग बिहार फसल बीमा योजना Payment Status 2023

जैसा की हम सभी जानते है की योजना को बिहार राज्य सरकार ने शुरू किया है. योजना की घोषणा बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के द्बारा की गई थी. योजना के तहत किसानो को हो रहे नुक्सान की भरपाई की जानी है. जिसके तहत उन्हें राज्य सरकार की तरफ से कुल रूपये 10000 की धनराशी राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी.

बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना Payment Status

बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना Payment Status

इसे बहुत से लोग है जिन्होंने इस योजना के तहत आवेदन कर दिया है और अभी अपने पैसो के लिए payment status देखना अचहते है. तो हम आपको इसकी जानकारी स्टेप वाइज स्टेप देंगे. ताकि आप बिना किसी परेशानी के सारी जानकारी हासिल कर ले.

बिहार राज्य फसल बीमा सहायता योजना २०23

योजना की शुरुआत राज्य के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के द्बारा किसानो के हित के लिए शुरू की गई है. योजना के तहत किसानो को उनकी खरीफ और रबी की फसल का बीमा किया जाएगा. योजना के तहत अगर किसानो को उनकी फसल का नुक्सान होता है तो उन्हें प्रति हैक्टेयर की दर से 10000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

तो योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपको Bihar Rajya fasal Sahayata Yojana २०२१ की अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा. वेबसाइट पे जाने के बाद ही आप खरीफ और रवि की फसल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है. ताकि जिन भी किसानो को प्राक्रतिक आपदा से नुक्सान होता है उन्हें तुरंत लाभ मिल सके.

Bihar Fasal Bima Yojana के उद्देश्य

हर योजना को शुरू करने के पीछे कोई ना कोई उद्देश्य तो जरुर होता है. इसे में इस योजना के पीछे का मुख्या उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा किसानो के होने वाले नुक्सान की भरपाई करना है. जब कभी भी किसानो को सुखा, बाढ़, या बारिश के कारण कोई भी नुक्सान होता है तो उन्हें इस योजना बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाएगी.

पैसे लेने के बाद किसानो अपने किये कुछ कर सकते है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति का भी सुधार होगा. और राज्य सरकार किसानो को भविष्य में भी खेती के लिए प्रोत्साहित करती है.

Rajya Fasal Bima Yojana Bihar

This scheme is launched by the state government of Bihar under the guidlines of the Chief Minister of the state. Under this scheme the state government provide the benefit to the farmers in case theyr faces the problems due to the Natural Disaster.

They will get Rs.10,000 by the government for per hectare. You can get the help under this scheme for both Rabi and Kharif Crop.

बिहार राज्य फसल बीमा योजना Status के लाभ

इस योजना के बहुत से लाभ है जिनकी जानकारी अब हम आपको देने जा रहे है.

  • हम सभी जानते है राज्य के इसे बहुत से किसान है जो हर साल मौसम की मार के कारण बहुत ही नुक्सान उठाते है. तो उन किसानो को बिहार फसल बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी.
  • योजना के तहत बिहार की राज्य सरकार किसानो की फसल की होने वाली उपजा दर में २०% तक का नुक्सान होने के लिए प्रति हैक्टेयर की दर से 10000 रूपये की आर्थिक सहायता देगी.
  • तो भी वित्तीय सहायता किसानो को दी जाएगी वो सीधे उनके दिए गए खाते में ट्रान्सफर की जाएगी. ताकि लाभार्थियों को योजना के तहत सीधा सीधा लाभ मिल सके.
  • आपके बैंक खाता का नंबर आपने आधार कार्ड से लिंक जरुर होना चाहिए.
  • इस योजना के शुरू होने के बाद बहुत से आवेदन राज्य सरकार को मिल चुके है. खरीफ और रबी दोनों की फसल के लिए रोज आवेदन किये जा रहे है.

बिहार किसान फसल बीमा सहायता योजना पात्रता

योजना के तहत लाभ लेने के लिए किसानो को पहले योजना के तहत दी जाने वाली पात्रता को पूरा करना बहुत ही जरुरी है.

  • सबसे पहले तो यह योजना राज्य सरकार ने शुरू की है तो आवेदन बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आपको तभी योजना के तहत मुआवजा मिलेगा अगर आपकी फसल मौसम या फिर प्राकृतिक आपदा के कारण ख़राब एवं बर्बाद हुई हो.
  • आपको अपनी खुद की जमीन पर हुए नुक्सान के लिए ही आवेदन करना है.

बिहार राज्य फसल बीमा सहायता योजना दस्तावेज सूचि

योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करते समय आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना बहुत ही जरुरी है . ताभी आप योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करने में सक्षम होनी.

ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको यह सारे दस्ताबेज आवेदन फॉर्म के साथ सल्गन करने होंगे.

  • आधार कार्ड की कॉपी.
  • किसान का पहचान पात्र.
  • मोबाईल नंबर.
  • जमीन के सारे दस्तावेज.
  • बैंक खाता की कॉपी.
  • फोटोग्राफ.
  • रैयत कृषक के लिए भू स्वामित्व प्रमाण पत्र.

बिहार राज्य फसल बीमा सहायता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

तो जो भी बिहार राज्य फसल बीमा सहायता योजना के लोए आवेदन करना चाहते है उन्हें पहले सहकारिता विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा. वहा पर दिए गए आपको सारे निर्देश की जानकारी लेनी होगी.

  • आवेदन के लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य फसल बीमा योजना की अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा.
  • अधिकारिक वेबसाइट पर आपको एक ऑनलाइन पंजीकरण का फॉर्म दिखाई देगा. आपको उस फॉर्म पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • नए पेज आपसे कुछ प्रशन पूछे जाएग जैसे की आपके पास आधार कार्ड है या नहीं. अगर है तो हाँ वाले आप्शन को चुने.
  • उसके बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा. जिस पर आपको अपना आधार नम्बर भरना होगा.
  • आधार नंबर की जानकारी भर कर आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपके सामने एक और नया आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब इस आवेदन फॉर्म में पूरी जानकारी भर कर सबमिट कर दे.
  • बाद में दस्तावेज को सल्गन कर दे.

सहकारिता विभाग बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना Payment Status 2023

तो अगर आप भी जनता चाहते है की आपको योजना के तहत पेमेंट हुई है की नहीं तो आप अपना पेमेंट status चेक कर सकते है. जिसकी जानकारी हम आपको दे रहे है.

  • आवेदक को सबसे पहले सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा.
  • अब आप इस योजना अकी अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर है.
  • अब होम पेज पर आपको बिहार फसल सहायता योजना payment status पर क्लिक करना होगा.
  • तब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
  • अब आपको बिहार राज्य फसल सहायता status update कर दिया जाएगा.
  • इस तरह आप payment status देख सकते है.

खरीफ फसल बीमा सहायता निरिक्षण एप डाउनलोड

  • आप सभी अपने फ़ोन में रवि निरिक्षण एप को डाउनलोड कर सकते है.
  • एप को डाउनलोड करने के लिए आपको सारी प्रक्रिया को अच्छे से समझना होगा ताकि आप आसानी से कर सके.
  • सबसे पहेल आपको इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा जहा पर आपको लिस्ट आफ एलिग्जिबल ग्राम पंचायत का लिंक होगा उस पर क्लिक करना है.
  • इस तरह आपके सामने आपको गूगल प्ले स्टोर एप खुल जाएगा.
  • तभी आप एप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है.

Bihar Rajya Fasal Sahyata Yojana Last Date

So dear Visitor this is open scheme. No matter on what date you wants to apply. When ever you need to get the help under this scheme by the state government you can apply online.

There is no any last date of this scheme.

Bihar Old Age Pension Scheme

Anganwadi Labarthi Yojana

Bihar Students Credit Card Scheme

FAQ;s

What is Mean By Bihar Rajya Fasal Bima Yojana 2023?

This scheme is launched by the state government of Bihar. Under which they will get the Crop Insurance by the government.

What is the procedure to Check the Sahkarita Vibhag Fasal Bima yojana Payment Status?

To Check the Payment Status you will need to visit the official website.

What is the procedure to apply Online for Bihar Fasal Bima Yojana 2023?

You can apply online through the website. Complete Detail given in the Article.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *