छत्तीसगढ़ इंदिरा वन मितान योजना पंजीकरण फॉर्म

Rate this post

छत्तीसगढ़ इंदिरा वन मितान योजना पंजीकरण फॉर्म , Indira Van Mitan Yojana, छत्तीसगढ़ वनवासी लोगो के लिए स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री वन मितान योजना 2020-21।

प्यारे दोस्तो आज आपका हमारे इस वैबसाइट पे स्वागत है। आज अपनी इस आर्टिक्ल के जरिये हम आपको छत्तीसगढ़ राज्य की एक नई शुरू हुई योजना की जानकारी देने जा रहे है। इस योजना को राज्य के मुख्यमंत्री श्री बूपेश बघेल जी ने शुरू की है। इस योजना का नाम है छत्तीसगढ़ इन्दिरा वन मितान योजना 2020। इस योजना को राज्य के मुख्यमंत्री जी ने राज्य के आदिवासी लोगो के लिए शुरू किया है। ताकि उनके जीवन मे खुशहाली आ सके। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आदिवासी परिवारों को स्वावलंबी बनाने को है।

तो आज हम आपको अपने इस आर्टिक्ल के जरिये Chhattisgarh India Van Mitan Yojana 2020 की कुछ एसी जानकारी देंगे जोकि लाभ लेने के लिए आपके लिए बहुत जरूरी है। इस आर्टिक्ल मे आप इंदिरा वन मितान योजना से संबन्धित पात्रता, जरूरी दस्तावेज़, ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इत्यादि की जानकारी आपको देंगे। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिक्ल को ध्यान से पढे।

छत्तीसगढ़ इंदिरा वन मितान योजना

यह योजना को राज्य के मुख्यमंत्री जी के द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार राज्य के आदिवासी 10,000 गाँव के युवाओ के समूह बना के उन्हे एक आधारित गतिविधि के लिए जागरूक करेगी। इस योजना के तहत राज्य के जीतने भी आदिवासी लोगो है उनके लिए नए स्वरोजगार के साधन खुलेंगे। जिससे की उनके परिवार की समृद्धि की जाएगी।

छत्तीसगढ़ इंदिरा वन मितान योजना

इस योजना के तहत राज्य के लगभग 19 लाख परिवारों को जोड़ा जाएगा। Indira Van Mitan Yojana एक बहुत ही अच्छी योजना है जिसके तहत राज्य सरकार ने 8 करोड़ रुपए तक का बजट भी दे दिया है।

योजना का नाम : छत्तीसगढ़ इन्दिरा वन मितान योजना ।

घोषणा की गई: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा ।

लाभार्थी : राज्य के आदिवासी परिवार ।

आवेदन प्रक्रिया: ऑनलाइन

Indira Van Mitan Yojana

This scheme is launched by the state government of the Chhatisgarh and the same is announced by the Chief Minister of State. Under This scheme state government provide self-employment to the unemployed youth of the state. In this article, you will get every little and important information about this scheme.

To take the benefit under this scheme you have to apply online for this scheme. This is the one scheme, in which you will get various types of benefits. We provide you with enough detail about it. Read the full article given below.

In the latest update of this scheme, much-unemployed youth of the state applied for this scheme. there are also so many people of the Chhattisgarh state who also wants to be a part of this scheme. read the full article if you also want to avail the benefit of this scheme

Motive / उद्देश

जैसे की हम जानते है इस योजना के तहत मुख्य रूप से लाभ राज्य के आदिवासी युवाओ को मिलेगा। जिससे की आदिवासी परिवारों को स्वरोजगार के साधन खुलेंगे। ताकि उन्हे भी सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सुरक्षा मिल सके। इस योजना के तहत राज्य के आदिवासी जगहो पर समूह का गठन किया जाएगा हर समूह मे 10 से 15 लोग होंगे। इस योजना के तहत मुख्य रूप से 19 लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा। यह एक बहुत ही अच्छी योजना है। जिसके तहत राज्य का मुख्य उद्देश्य आदिवासी लोगो को अर्थी स्थिति सुधारने के लिए रोजगार उपलब्ध करवाना है।

छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2020-21 की जानकारी

Benefit of Indira Van Mitan Yojana

  • इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलेगा। जिसके तहत गाँव के 5 से 6 लाख तक लोग जुड़ेंगे।
  • इंदिरा वन मितान योजना के तहत 10 हजार गाँव के 19 लाख को जोड़ा जाएगा।
  • आदिवासी लोगो को स्वावलंबी बनाया जाना इस योजना के तहत पहल है राज्य सरकार की।
  • ताकि इन आदिवासी लोगो की आय मे वृद्धि हो सके और वह लोग आपण जीवन का सुधार करसके।
  • बेरोजगार युवाओ को अपने खुद के रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है।

पात्रता/ Eligibility

आवेदन के लिए आपको राज्य सरकार द्वारा तय की पात्रता को पूरा करना जरूरी है। जोकि इस प्रकार से है :-

  • यह योजना को छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने राज्य के लोगो के लिए शुरू किया है। तो केवल राज्य के स्थायी निवासी ही इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।
  • यह आदिवासी एवं वनबासी लोगो के लिए शुरू की गई है।
  • योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक का अनुसूचित जाती एवं जनजाति का होना भी जरूरी है।

दस्तावेज़ सूची/ Document List

  • आधार कार्ड की कॉपी ।
  • बोनाफाइड प्रमाण पत्र ।
  • आवेदक का जाती प्रमाण पत्र।
  • फोटो।
  • फोन नंबर।
  • खाता बैंक का ।

इंदिरा वन मितान योजना छत्तीसगढ़ ऑनलाइन आवेदन करे

  1. CG Indira Van Mitan Yojana  के तहत आवेदन करने के लिए आपको  अभी कुछ समय और इंतेजार करना होगा। क्योकि इसके लिए अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
  2. आवेदन के लिए आपको इंदिरा वन मितान के आधिकारिक दफ़तर मे जाना होगा।
  3. यहा पर आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  4. फिर आपको उन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज़ लगा के सबमिट कर देने है।

इस तरह आप इंदिरा वन मितान योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

FAQ’s

इंदिरा वन मितान योजना क्यो शुरू की गई है?

इस योजना को छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने वनो मे रहने वालो लोगो को रोजगार दें के लिए शुरू किया गया है।

छत्तीसगढ़ इंदिरा वन मितान योजना के तहत किस तरह लाभ दिया जाएगा?

इस योजना के तहत राज्य सरकार 10 परिवारों को लाभ देगी जिसमे की 10 से 15 लोगो के समूह गठित करेगी और उन्हे एक आर्थिक कार्य देगी।

सीजी इंदिरा वन मितान से लोगो पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

उन लोगो को कमाने के अवसर मिलेंगे और वह अपने जीने के ढंग को बादल सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *