बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023-24 |Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana

Rate this post

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना Online फॉर्म 2023-24, Bihar Shatabdi Niji Nalkup Anudan Yojana, बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना ऑनलाइन फॉर्म, बिहार निजी नलकूप योजना सब्सिडी योजना, Bihar Private Tube-well Schemeशताब्दी निजी नलकूप योजना आवेदन स्थिति, लाभार्थी सूची.

बिहार की राज्य सरकार ने अपने राज्य के किसानो को लाभ देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम है “बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2022″। हम सभी जानते है की राज्य मे बहुत से किसान एसे है जोकि सूखे की मार की झेल रहे है। जिससे की उनकी आय मे बहुत ही गिरावट आई है। उन लोगो की आय को बढ़ाने के लिए ही राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।

इस योजना के तहत जो भी किसान अपनी जमीन मे निजी नलकूप के लिए आवेदन करता है उसे राज्य सरकार की तरफ से योजना के तहत सब्सिडी प्रदान की जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दे की इस योजना के तहत अगर आप नलकूप को 70 मीटर की गहराई तक बनाते है तो आपको 328 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से 15 हजार रुपए की सब्सिडी का भुगतान की जाएगी।

और 100 मीटर की गहराई वाले नलकूप के लिए 597 मित्र के हिसाब से 35 हजार रुपए की सब्सिडी का भुगतान किया जाएगा। तो अब आपको अपने इस आर्टिक्ल के जरिये बताएँगे की कैसे आप Bihar Shatabdi Niji nalkup Yojana 2023 के तहत ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है। और आपको इसकी पात्रता, दस्तावेज़ लिस्ट इत्यादि की जानकारी भी देंगे।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023-24

हम सभी जानते है की बिहार की एसी बहुत सी जनता है जोकि खेती करके ही अपने परिवार के लिए भरण पोषण कर रहे है। और राज्य सरकार भी आय दिन किसानो की आय क दुगुनी करने के लिए कई बार की योजनाओ की शुरुआत कर रही है। खेती करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है और वह है पानी । अगर कभी सूखा पड़ जाये तो किसान खेती करने मे सक्षम नहीं होते है। एसे मे किसान क्या करे। बिना पानी के बह क्या कर सकते है।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2020-21

तो किसानो की स दुविधा को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने इस बिहार निजी नलकूप योजना की शुरुआत की है। जिसके तहत किसान अपनी जमीन मे अपने लिए एक निजी नलकूप को लगवा सकते है। इसमे आपको बाद मे राज्य सरकार की तरफ से सबसिडी का भी भुगतान किया जाना है।

Shatabdi Niji Nalkup Yojana 2023-24 Bihar

इस योजना के तहत जब किसानो की जमीन मे नलकूप लग जाएंगे तो वह अपने खेतो की अच्छे से सिंचाई कर सकते है। सबसे बड़ी मुश्किल जो पानी को लेकर होती थी वह दूर होगी। तो जो भी आवेदक इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है वह जल्दी से इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है। और फिर आप 15 से 35 हजार तक का नुदान राज्य सरकार की तरफ से ले पाएंगे। यह योजना के तहत सिर्फ किसान ही लाभ ले पाएंगे। तो आइये जाने इस योजना की क्या अपात्रता है।

Key Features of Bihar Centenary Private Tube-Well Scheme 2023

Name of Scheme: Bihar Shatabdi Niji Nalkup Yojana.
Launched By: State Government of Bihar.
Beneficiaries: Farmers of the state.
Motive: To Install the private Tube-well in the land of the farmers.
Benefit given: Provide the subsidy of Rs.15 thousands to 35,000/-.
How to apply: Online.

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023-24 की मत्वपूर्ण जानकारी

जैसा की आपको पता है की हर साल बारिश इतनी अच्छी नहीं होती की किसान अपने खेतो की सिंचाई अच्छे से कर सके। लेकिन जब बिलकुल ही कम बारिश होती है तो किसान की खेती ना के बराबर होती है। जिससे की उनकी आमदनी मे बहुत ही असर पड़ता है। इसी समस्या का निवारण करने के लिए राज्य सरकार ने इस बिहार शताब्दी निजी ट्यूब-वेल योजना 2021- की शुरुआत की है। और इस योजना मे लोगो को बहुत ही अच्छी अनुदान राशि का भुगतान किया जाना है। ताकि लोगो की आय मे बृद्धि हो।

Eligibility Criteria for Bihar Centenary Private Tube-Well Scheme 2023-24

  • कोई भी आवेदक जो बिहार राज्य का मूल निवासी हो।
  • आवेदक एक किसान होना चाहिए और उसके पास लगभग 40 डिस्मिल भूमि होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत लगभग लघु एवं सीमांत वर्ग के किसानो को दिया जाएगा।

बिहार निजी नलकूप योजना 2023 दस्तावेज़ सूची

आपको आवेदन के समय अपने आवेदन फॉर्म के साथ कुछ दस्तावेज़ देने होंगे। जिसकी जानकारी हम आपको यहा पर देगे।

  • किसान पहचान पत्र।
  • किसान का आधार कार्ड की कॉपी।
  • बिहार राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र ।
  • भूमि के कागज।
  • बैंक खाता की कॉपी।
  • मोबाइल नंबर किसान का ।
  • फोटो ।

शताब्दी निजी नलकूप योजना 2023 बिहार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

राज्य के जीतने भी किसान इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो आप हमारे द्वारा दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  1. सबसे पहले आपको इस योजना के साथ जुड़ी इसकी आधिकारिक वैबसाइट जोकि लघु जल संसाधन विभाग बिहार की है असपे जाना होगा।
  2. अब आप इस विभाग की वैबसाइट के होम पेज पर है। इस होम पेज पर आपको आवेदन करे का एक विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करे।
  3. क्लिक करते ही आके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आप इस आवेदन फॉर्म को पुछी गई जानकारी के अनुसार भर सकते है।
  4. पूरी जानकारी को भरने के बाद आप सबमिट कर दे। और अपना आवेदन कर ले।

बिहार शताब्दी निजी नलकूप योजना आवेदन की स्थिति देखे

आवेदन करने के बाद यह देख सकते है की आप इस योजना के तहत अपने आवेदन की स्थिति को जांच सकते है। इससे आपको यह पता चलेगा की आपका आवेदन फॉर्म मंजूर हुआ है या नहीं।

  • आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको फिर से इस योजना की आधिकारिक वैबसाइट पे जाके निजी नलकूप योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब यहा पर आपको 4 अलग तरह के विकल्प दिखाई देंगे। इस पर आप आवेदन की स्थित वाले लिंक पर क्लिक करे।
  • क्लिक करने के बाद आपको आवेदन स्थिति देखने के लिए अपने आवेदन फॉर्म की जानकारी भरनी है।
  • सबमिट करने के बाद आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है।

बिहार निजी नलकूप योजना के हेल्पलाइन नंबर

  • 0612-2215605/ 2215606
  • 0612-2217161/ 2217162
  • 0612-2217163/ 2217164
  • 0612-2217165/ 2217450
  • 0612-2217451/ 2217452

FAQ’s

बिहार शताब्दी नलकूप योजना क्या है?

इस योजना को बिहार राज्य की राज्य सरकार ने किसानो के लिए शुरू किया है। जिसके तहत उन्हे उनकी जमीन मे निजी नलकूप बनाने के लिए सहायता दी जागी।

इस योजना के तहत हम आवेदन कैसे करे?

आपको इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। बाकी आवेदन की जानकारी हमने आपको इस आर्टिक्ल मे विस्तार से दी है।

इस योजना से संबन्धित अगर कोई परेशानी है तो हम क्या करे?

आप हमारी वैबसाइट पे कमेंट कर भी पूछ सकते है। और हमने आपको हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *