महाराष्ट्र माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2022 फॉर्म PDF : Majhi Bhagyashree Kanya Yojana
महाराष्ट्र माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2022 फॉर्म PDF, Majhi Bhagyashree Kanya Yojana, माझी कन्या भाग्यश्री योजना बद्दल माहिती, मुलींसाठी सरकारी योजना महाराष्ट्र।
माझी कन्या भाग्यश्री योजना महाराष्ट्र 2022:यह योजना की महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2016 को लड़कियो के लिए शुरू किया था। इस योजना के तहत राज्य सरकार लड़कियो अनुपात मे आई गिरावट को घटाने और उनकी शिक्षा स्थिति को सुधारने के लिए ही शुरू किया था। इस योजना के तहत जो भी माता-पिता अपनी बेटी के पैदा होने के एक साल के अंदर ही अपनी नसबंदी करवा लेते है उन्हे राज्य सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि भेंट मे दी जाएगी।
यह राशि 50,000 रुपए की होगी। परंतु यह धनराशि बेटी के नाम मे उसके खाते मे जमा कर दी जाएगी। और अगर उनकी आप दूसरी बेटी के जन्म के बाद इस योजना के तहत परिवार न्योजन या फिर कहे की नसबंदी करवाते है तो दोनों बेटियो के नाम पर 25 हजार रुपए की राशि बैंक मे उनके नाम से होगी।
माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2022
यह योजना महाराष्ट्र की योजना है जिसमे मे बेटियो के आस्तीतव को बचाने के लिए शुरू किया है। अगर एक व्यक्ति की केवल दो बेटियाँ है तो आपको इस योजना के तहत लाभ मिल जाएगा। योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपको पहली बेटी के जन्म के करीब 1 साल के भीतर ही अपनी नसबंदी करवानी होगी। और दूसरी बेटी के जन्म के बाद जो लोग लाभ लेना चाहते है उन्हे जन्म के 6 माह के भीतर ही नसबंदी करवानी होगी। हर वो व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे के जीवन जी रहे है और उनकी वार्षिक आय भी कम है योजना के तहत लाभ ले सकते है।
पहले इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए परिवार की आय सिर्फ 1 लाख रुपए तक तय की गई थी। परंतु नई नीति के अनुसारा अब परिवार की अधिकतम आयु 7.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
Highlights of Majhi Kanya Bhagyashree Yojana 2022
Name of Scheme: | Majhi Kanya Bhagyashree Yojana |
Launched By: | State government of Maharashtra. |
Date of launch: | 1st April 2016 |
Beneficiary under scheme: | Girls of state. |
Motive to launch: | To upgrade the life style of daughters. |
MKBY 2022 Maharashtra
जो भी माँ बाप अपनी बेटी के नाम से इस योजना के तहत आवेदन करते है उन्हे योजना के तहत किसी भी प्रकार का कोई भी ब्याज नहीं मिलेगा। पहली आप तभी पैसे ले सकते है जब लड़की की आयु 6 साल के करीब होगी और दूसरी बार तब जब लड़की की आयु 12 बर्ष पूरी होगी। और जब भी लड़की 18 बर्ष की आयु पूरी करती है तो वह इस योजना के तहत पूरा अपाइसे लेने के लिए हकदरा होगी।
तब लड़की कुवरी होनी चाहिए और उसने कम से कम 10वी तक की शिक्षा प्राप्त की होनी चाहिए। अगर आप भी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो आपको योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है। इस योजना के तहत बैंक मे खाता लड़की और उसकी माँ के नाम पर खुलेगा। तब इस योजना के तहत मिलने वाली धनराशि सीधे इस खाते मे आएगी।
महाराष्ट्र माझी कन्या भाग्यश्री स्कीम 2022 के उद्देश्य
बहुत से परिवार एसे है जो बहुत ही गरीब है। एसे मे जब उन लोगो के घर मे किसी बेटी का जन्म होता है तो उन्हे वो बोझलगने लग पड़ती है। क्योकि यह लोग उस बेटी को खाना ढंग से नहीं खिला सकते तो एसे मे यह लोग उसकी शिक्षा और शादी का खर्च कैसे पूरा करेंगे। कई लोग तो बेटियो को खोख मे ही मार देते है। इसी लिए गरीब लोग अपनी बेटी को बोझ ना समझे और पहले ही ना मार दे इस योजना को शुरू किया है। ताकि लोगो की जो सोच लड़कियो के लिए है उसे बदला जाये।
माझी कन्या भाग्यश्री योजना के लाभ
इस योजना से संबन्धित लाभ की जानकारी हम आपको देने जा रहे है।
- इस योजना के तहत कोई भी गरीब परिवार अपनी दो बेटियो के लिए लाभ ले सकता है।
- योजना के तहत बैंक मे बेटी और माँ के नाम पर खाता खुलेगा। और इस खाते मे उन्हे 1 लाख रुपए तक accidental insurance भी मिलेगी।
- जब माँ बाप पहली लड़की के जन्म के एक साल के भीतर नसबंदी करवा लेंगे तब उन्हे योजना के तहत 50,000 रुपए की राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी।
- दो लडकीय होने पर दोनों के नाम पर 25-25 हजार रुपए की राशि मिलेगी।
- आपको पहली लड़की के जन्म के करीब 6 महीने के अंदर नसबंदी करवानी होगी तभी लाभ मिलेगा।
- पहले इस योजना के तहत लड़की के परिवार की बार्षिक आय 1 लाख रुपए थी जोकि अब 7.5 लाख रुपए कर दी है।
Majhi Bhagyshree Kanya Yojana 2022 Eligibility Criteria and Document List:-
- महाराष्ट्र का स्थायी निवासी ही इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए सक्षम है।
- हर वो व्यक्ति जोकि दो बटियो के माँ बाप है योजना के तहत लाभ लेने के लिए पात्र है।
- तीसरा बच्चा कोई भी हो चाहे वो लड़की हो या लड़की , तीसरा बच्चा होने पर आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा।
- लड़की और आवेदक का आधार कार्ड।
- बेटी और माँ के नाम पर खुला बैंक खाता।
- परिवार का आय प्रमाण पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आवेदक का मोबाइल नंबर।
- फोटो।
माझी कन्या भाग्यश्री योजना 2022 फॉर्म PDF
- तो जो भी इच्छुक आवेदक है योजना के तहत लाभ पाना चाहते है उन्हे इस एमकेबीवाई 2021 के तहत आवेदन करना होगा।
- आवेदन करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वैबसाइट जोकि महाराष्ट्र शासन विभाग की वैबसाइट पे जाना होगा।
- यहा से आप माझी कन्या भाग्यश्री योजना का आवेदन फॉर्म डाउन्लोड कर सकते है।
- इस फॉर्म को पुछी गई जानकारी के अनुसार भर ले।
- और साथ मे सारे फॉर्म को सलगन कर दे।
- और फिर सबको अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास के कार्यालय मे जमा करवा दे।
जिन परिवार मे केवल दो ही बेटियाँ है और नसबंदी करवा ली है उन्हे इस योजना के तहत पात्र माना गया है।
इस योजना के तहत आवेदन कर यदि आपका आवेदन मंजूर होता है तो आपको 50 हजार रुपए तक की राशि मिलेगी।
इसके लिए आप ऑफलाइन आवेदन ही कर सकते है। बाकी जानकारी हमने आपको आर्टिक्ल मे दे दी है।