हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

Rate this post

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | Haryana Pashu Credit Card Scheme 2022, Haryana Animal Loan in Credit Card Scheme, हरियाणा बिना गारंटी लोन पशु क्रेडिट कार्ड योजना , दस्तावेज़ , लाभ ।

हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री श्री जेपी दलाल जी ने हरियाणा राज्य के पशुपालको के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना को हम हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के नाम से जानेंगे। इस योजना के तहत पशुपालक जिन लोगो ने गाय एवं भैंस रखी है उन्हे योजना के तहत लोन दिया जाएगा। जैसे की एक गाय के लिए उन्हे रुपए 40,783/- तक का लोन दिया जाना है और जिन किसान भाइयो ने भैंस रखी उन्हे रुपए 60,249 तक का लोन दिया जाएगा। यह एक बहुत ही अच्छी योजना है। जिसका लाभ हरियाणा के हर पशुपालक को उठाना चाहिए।

तो आइये जाने आप कैसे इस हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभ ले सकते है। इस पोस्ट को अंत तक पढे।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022

यह योजना को हरियाणा की राज्य सरकार ने शुरू किया है। इस योजना के तहत लोन का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको एक पशु क्रेडिट कार्ड वनवाना अनिवार्य होगा। इसी कार्ड के ऊपर फिर सभी को उनकी जरूरत के हिसाब से हर पशु के लिए लोन दिया जाएगा। अगर आप एक गाय पर 40,783 रुपए का ऋण लेते है तो आपको यह ऋण हर महीने की एक समान किशत जोकि 6,797 रुपए के हिसाब से किसानो को हर महीने देना है।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2020

और आप यह राशि को एक साल मे 4% के बर्षिक ब्याजके साथ बैंक को वापिस लोटानी है। आप एक साल की अवधि उस दिन से शुरू होनी है जिस दिन से आपको लोन की पहली किशत जाएगी। तो दोस्तो यह एक बहुत ह अच्छी योजना है।

Highlights of Pashu Kisan Credit Card Yojana

Name of the Scheme: Pashu Kisan Credit Card Scheme.

State Belongs: Haryana State.

Launched By : State Government of Haryana.

Announced By : Mr. JP Dalal.

Beneficiaries: farmers of the state.

Benefit given: provide the loan for animal.

Scheme Category: Government Scheme of Haryana.

Under this scheme on one Cow the state government will provide you the Loan of Rs.40,783. And on the other land government will distribute the laon of Rs.60,249 on one Buffalo. So to take the benefit of the scheme first of all you have to apply for the Credit Card.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2022 के उद्देश्य

हम यह सभी जानते है की हरियाणा राज्य मे बहुत से लोग है जो अभी पशु पालते है। और अपनी जरूरत के हिसाब से उनके धूध इत्यादि को बेच कर पैसे कमाते है। लेकिन कई बार उनके पास इतने पैसे नहीं होते है की अगर उनका पशु बीमार पढ़ जाये तो बह उसका इलाज करवा पाये। तो राज्य सरकार चाहती है की अगर उनके पास पैसे नहीं है तो बह इस योजना के तहत आवेदन आर पैसे ले सकते है। और अपने पशु की अच्छे से देखभाल कर सके।

इस योजना से पशुपालको को बहुत ही लाभ हो पाएगा। ताकि वह अपने स्वस्थ जानवरो के साथ मिलकर अच्छी आमदन कमा सके।

Application Form for Pashu Kisan Credit Card Scheme 2022

As per this scheme if any of the person who did not take the credit in any month then he can take the same in the next coming month. Under this scheme the farmers who keep the sheep’s and goats in their farm can also take the loan of Rs.4,063. And the person who keeps the pig in their farm can also take the loan of this scheme. So guys to take the benefit you have to first of all apply for the Pashu Kisan Credit Card Yojana 2021.

The Application Form of the Pashu Kisan Credit Card has available on the official website of the scheme. You can fill the application form by visiting the website.

पशु क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता एवं दस्तावेज़ सूची

  • जो भी आवेदक इस योजना के तहत आवेदन करना चाहता है उसके पास हरियाणा का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र होना बहुत ही जरूरी है। क्योकि यह योजना केवल हरियाणा राज्य के लोगो के लिए ही है।
  • आवेदक के पास आवेदन करते समय अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपना ईद आईडी कार्ड होना बहुत ही जरूरी है।
  • आपका खाता आपके पास जो भी मोबाइल नंबर है उसके साथ लिंक होना जरूरी है।
  • आवेदक की फोटो।

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 आवेदन फॉर्म

  • जो भी राज्य के आवेदक इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए इच्छुक हो रहे है सबसे पहले उन्हे अपने किसी नजदीकी बैंक मे जाना होगा। यहा पर वह अपने लिए पशु क्रेडिट कार्ड बनवा सकते है।
  • आपको अपने साथ बैंक मे जाते समय अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज़ ले जाना बहुत ही जरूरी है। और आपको आवेदन फॉर्म आपको बैंक मे ही मिल जाएगा।
  • अब आप बैंक मे ही अपने इस आवेदन फॉर्म को अच्छे से भर कर अपने दस्तावेज़ साथ मे सलगन कर ले। और बैंक अधिकारी के पास दे दे।
  • अगर आपका लोन मंजूर कर दिया जाता है तो आपको एक महीने के अंदर ही लोन इस योजना के तहत दे दिया जाएगा।
हरियाणा पशु क्रेडिट कार्ड योजना 2022 के तहत कैसे आवेदन कर सकते है?

इस योजना के तहत आप किसी भी नजदीकी बैंक मे जाके आवेदन फॉर्म भर सकते है।

पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत लाभार्थी कोन है?

हरियाणा राज्य के सभी पशुपालक ।

इस योजना के तहत लोन को वापिस कितने समय मे करना होगा?

जब भी आपको पहली किशत जारी की जाती है उसके बाद से ही आपको 1 साल के भीतर लोन वापिस करना है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *