(रजिस्ट्रेशन) डेयरी फार्मिंग नाबार्ड योजना 2022-23 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म

Rate this post

नाबार्ड योजना रजिस्ट्रेशन 2022, डेयरी फार्मिंग नाबार्ड योजना 2022-23 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म, Nabard loan Yojana, नाबार्ड बैंक लोन स्कीम फॉर डेयरी फार्मिंग, किसानों के लिए नाबार्ड योजनाओं.

देश में डेयरी उद्योग व रोजगार केअवसरोंको बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने हाल ही में नाबार्ड योजना 2022 की शुरुआत की है।इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डेयरी फार्मिंग के उद्योगों, पशुपालन डेयरी व मत्स्य पालन का कार्य शुरू करने के लिए सरकार द्वारा बैंकों के जरिए इन लोगों को कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।

डेयरी फार्मिंग नाबार्ड योजना 2022

योजना के तहत देश के सभी जिलों में डेयरियां बनाई जाएंगी, जिससे कि रोजगार के अवसरों में बढ़ावा मिलेगा।इस योजना की शुरुआत सरकार ने इसलिए की है ताकि लोग खुद का व्यवसाय शुरू करें जिससे कि देश में बेरोजगारों की संख्या कम हो।देशभर में दूध के उत्पादन के लिए डेयरी फार्म तैयार किए जाएंगे और वहां पर गायों भैंसों वन में जानवरों की देखभाल भी की जाएगी।

Nabard Yojana 2022 Highlights

योजना का नाम-  नाबार्ड योजना 2022
किसके द्वारा संचालित  भारत सरकार द्वारा
योजना का उद्देश्य- व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज पर लोन देना
किसको लाभ होगा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से
आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org
हेल्पलाइन नंबर   022-26539895/96/99

डेयरी फार्मिंग नाबार्ड योजना 2022 का उद्देश्य

नाबार्ड योजना को शुरू करने का सरकार का उद्देश्य डेयरी फार्मिंग उद्योग को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार लोगों को रोजगार देना है।योजना के तहत सरकार कम ब्याज दरों पर ग्रामीण लोगों कोफार्मिंग उद्योग शुरू करने के लिए लोन दे रही है, जिससे कि देश में बेरोजगारी खत्म हो और लोग अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे तो डेयरी फार्मिंग का कार्य कर रहे हैं लेकिन इस कार्य में उनको ज्यादा मुनाफा नहीं होता। इसलिए सरकार ने लोगों को डेयरी फार्मिंग पर आकर्षित करने के लिए निशुल्क ब्याज पर लोन सुविधा उपलब्ध की है ताकि ताकि लोग इस व्यवसाय की ओर आकर्षित हो।

नाबार्ड योजनाओं 2022-23 के अंतर्गत चल रही फार्मिंग योजनाएं

इस योजना के अंतर्गत 9 प्रकार की फार्मिंग योजनाएं चल रही हैं जो कि इस प्रकार हैं

1. पहली योजना में लाल सिंधी राठी गिरी इत्यादि दूध देने वाली हाइ ब्रिड गायें 10 दुधारू पशुओं के लिए छोटी डेयरी की स्थापना करना।

* 10 जानवरों के लिए 500000 तक का निवेश करना होगा।

* 10 जानवरों की डेयरी के लिए 25 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी, जिसकी 1.25 लाख तक अधिकतम राशि होगी। 2 पशु रखने वाले को 25000 तक की सब्सिडी दी जाएगी।

JSY Payment Status 2022

नाबार्ड बैंक लोन स्कीम फॉर डेयरी फार्मिंग

2.बछिया व बछड़ों के पालन के लिए

* 20  बछड़ों की इकाई के लिए 4.80 लाख तक का निवेश होगा, जिसमें 5 बछड़े न्यूनतम रखने पड़ेंगे और 20 की अधिकतम सीमा होगी।

*इस पर सब्सिडी आपको व्यय की गई राशि की 25 प्रतिशत (एससी/एसटी किसानों के लिए 33.33प्रतिशत) मिलेगी। 20 बछड़ों के लिए1.20 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी(एससी/एसटी किसानों के लिए 1.60 लाख रुपए की सब्सिडी होगी) । 5 बछड़ों के लिए अधिकतम 30000 तक की सब्सिडी होगी। (एससी/एसटी किसानों को 40000 रुपए की सब्सिडी मिलेगी)

नाबार्ड पशुपालन लोन योजना 2022

3. वर्मी कंपोस्ट या खाद

* इसमें आपको 20000 रुपए का निवेश करना पड़ेगा

*व्यय की राशि पर 25  प्रतिशत या 5000रुपए तक की सीमातक सब्सिडी दी जाएगी। (एससी एसटी किसानों के लिए 33.33 प्रतिशत तक की सब्सिडी)

डेयरी फार्मिंग नाबार्ड सब्सिडी 2022

4. दूध निकालने की मशीन और उसे ठंडा रखने के लिए 2000 लीटर तक का फ्रिज लेना

*इसमें 18 लाख तक का निवेश होगा

* इसमें खर्च की गई राशि का 25प्रतिशत यानी 4.50 लाखतक की सब्सिडी मिलेगी। (एससी/एसटी किसानों को33.33 प्रतिशततक की सब्सिडी मिलेगी यानी 600000 रुपए तक).

Nabard Subsidy schemes 2022-23

5.स्वदेशी दूध उत्पादों के निर्माण के लिए मशीनरी की खरीद

* इसमें 12 लाख तक का निवेश होगा

* निवेश का 25 प्रतिशत 300000 रुपए तक की सब्सिडी व एससी एसटी किसानों के लिए 33 प्रतिशत 400000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी।

नाबार्ड डेयरी फॉर्म योजना 2022 बैंक सब्सिडी

6. डेयरी उत्पाद परिवहन सेवाएं और कोल्ड चेन की स्थापना

* 24 लाख तक का निवेश

*व्यय का 25 प्रतिशत 6 लाख रुपए व एससी/एसटी किसानों के लिए व्यय के 33 प्रतिशत 8 लाख तक की सब्सिडी।

7. दूध व दूध उत्पादों के कोल्ड स्टोर की सुविधा

* 30 लाख का निवेश

* व्यय का 25 प्रतिशत 7.5 लाख रुपए व एससी/एसटी किसानों के लिए व्यय के 33 प्रतिशत 10 लाख तक की सब्सिडी।

डेयरी फार्म कर्ज योजना ऑनलाइन अप्लाई

8.पशु चिकित्सा क्लिनिक की स्थापना

*मोबाइल क्लीनिक के लिए 2.40 लाख रुपए तक स्थित क्लीनिक के लिए 1.80 लाख रुपए तक का निवेश

* मोबाइल क्लीनिक के लिए 25 प्रतिशत 60000 रुपए व एससी एसटी के लिए 33 प्रतिशत 80000 रूल तक सब्सिडी व स्थित क्लिनिक के लिए 25 प्रतिशत 45000 और एससी/एसटी के लिए 60000 रुपए की सब्सिडी।

9.डेयरी मार्कटिंग आउटलेट व डेयरी पार्लर

* 56000 तक का निवेश

*व्यय की 25 प्रतिशत सब्सिडी व एससी-एसटी किसानों के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी

नाबार्ड योजना 2022 की पात्रता

  • एक व्यक्ति सिर्फ एक ही बार इस योजना का फायदा उठा सकता है।
  • योजना के तहत एक ही परिवार के अलग-अलग व्यक्ति भी इसका फायदा उठा सकते हैं।
  • इस योजना में किसान, उधमी,  गैर सरकारी संगठन, कंपनियां आदि सभी पात्र माने जाएंगे।

डेयरी फार्मिंग नाबार्ड योजना 2022 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

  • सबसे पहले आपको नाबार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org पर जाना होगा।
डेयरी फार्मिंग नाबार्ड योजना

  • इसके बाद होम पेज खोलने पर इनफार्मेशन सेंटर के विकल्प पर क्लिक करें।
Nabard Subsidy schemes
  • इसके बाद योजना के हिसाब से पीडीएफ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आगे आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को आप को भरना होगा।
  • फार्म भरने के बाद उसको सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें इस प्रकार आपका आवेदन हो जाएगा

डेयरी फार्मिंग नाबार्ड योजना 2022 ऑफलाइन आवेदन फॉर्म

  • डेयरी फार्म खोलने के लिए सबसे पहले आपको जिले के नाबार्ड ऑफिस जाना होगा और वहां पर सभी जानकारी लेनी होंगी।
  • उसके बाद आपको नज़दीकी बैंक में जाकर सब्सिडी का फार्म भरना होगा और आपको लोन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी देनी होगी ।
  • इस प्रकार आप नाबार्ड योजना के तहत डेयरी फार्मिंग बिजनेस के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना के अंदर आने वाली संस्थाएं

  • राज्य सहकारी बैंक।
  • ब्यवसायिक बैंक।
  • क्षेत्रीय बैंक।
  • राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण बैंक।

FAQ’s of Nabard Yojana

नाबार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

नाबार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.nabard.org है। इस पर जाकर आप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योजना के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है?

इस योजना के लिए सभी किसान, उदमी, कंपनियां, संगठित समूह, गैर सरकारी कंपनियां आदि सभी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

योजना संबंधी कोई हेल्पलाइन नंबर है?

022-26539895/96/99 है ।आप कभी भी इस पर फ़ोन कर जानकारी ले सकते हैं।

इस लेख के जरिये हमने आपको नाबार्ड योजना 2022 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। हम आशा करते हैं कि आप को इस योजना के बारे में सब पता चल गया होगा आगर आपको फिर भी कोई परेशानी आती है तो हमें बताएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *