(रुपए 2,000) प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2021|PM Kanya Ayush Fake Scheme

Rate this post

(रुपए 2,000) प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2022 आवेदन फॉर्म |PM Kanya Ayush Fake Scheme, पीएम कन्या आयुष स्कीम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन।

आज हैं आपको एक वायरल मेसेज के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जैसा की हैम सभी लोग जानते है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आये डन लगभग हर वर्ग के लोगो के लिके कई प्रकार की योजनाओं को शुरू करते है। वैसे ही आज कल कुछ लोग उनका नाम लेकर झूठी अफवाएं फैलाते है जिससे कि सीधे लोग फंस जाते है।

आजकल नरेंद्र मोदी जी के नाम से एक प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2022 से शुरू हुई है। जोकि बिल्कुल गलत है। ऐसी कोई भी योजना किसी भी सरकार द्वारा शुरू नही की गई है। जानकाफी के लिए आपको बता दे कि योजना के अनुसार इस Pradhanamntri Kanya Ayush Yojana के तहत देश की बेटियों को हर महीने 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी।

प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2022

तो प्यारे पाठको आपको जो भी जानकारी पीएम कन्या आयुष योजना 2022 मिल रही है वो बिल्कुल गलत है। ऐसी अफवाओं पर आपको यकीन नही करना चाहिए। हमने पाठको इस योजना से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे है ताकि आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो। आइये जाने योजना के बारे में।

प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2021

प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2022

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि यह एक फेक स्किम है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि पीआईबी फैक्ट्स ने यह चेक किया है कि इस योजना से हर वो जानकारी अभी तक सामने आई है एकदम झूठी है। जिसके ऊपर किसी भी नागरिक को विश्वास नही करना चाहिए। PM Kanya Ayush Yojana 2022 से जुड़े हर दावे को गलत ही माना जाए तो सभी के लिए ठीक रहेगा।

यह योजना से जुड़ी हर जानकारी जो आपके सामने ऑफलिने या ऑनलाइन आई है वो एकदम गलत है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई भी योजना की शुरुआत नही की है जिसके तहत बेटियों को 2 हजार रुपये दिए जा रहे है। तो आइए बाकी की जानकारी भी आपको देते है।

Kanya ayush Yojana 2022 apply online

इस योजना के तहत कहा जा रहा है कि योजना के तहत मिलने वाली यह 2 हजार रुपये की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से कन्या के खाते में भेजी जाएगी। जिसके लिए आपसे आपके खाते की जानकारी भरने के लिके कहा जायेगा। तो आपको अपने किसी नही निजी जानकारी नही देनी है। अगर आप देते है तो उसके नुकसान के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। तो आप अपने किसी भी दस्तावेज देने से पहले सोच ले। कि आपको भविष्य में कोई नुकसान न हो। वायदे प्रधानमंत्री जी ने पहले से ही लाडली लक्ष्मी योजना और कन्या उत्थान योजना तरह की योजनाएं शुरू की हुई है।

तो दोस्तो अगर भविष्य में अगर कन्या आयुष योजना नाम की कोई भी योजना की शुरुआत होती है तो उसकी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिये दे देंगे।

पीएम कन्या आयुष योजना के लाभ 2022

वैसे तो यह योजना अभी तक शुरू नही हुई है और ना ही भविष्य में शुरू करने के लिए किसी प्रकार का कोई सरकार द्वारा सकेंत दिया गया हैं । लेकिन अगर फिर भी कभी यह योजना शुरू होती है तो उसके कई लाभ होंगे जैसे कि

  1. सबसे बड़ा लाभ जिस कारण लोग धोखा खा सकते है कि यह योजना देश की गरीब लड़कियों के लिए शूरी की गई है।
  2. योजना के तहत गरीब लड़कियों के खाते में केंद्र सरकार की तरफ से 2 हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी।
  3. यह 2 हजार रुपये की सहायता राशि कन्या के खाते में डीबीटी के माध्यम से डाली जाएगी।
  4. यह एक झूठी अफवाह है। इसलिए हम आपको बार बार कह रहे है कि ऐसी योजनाओ पर विश्वास ना करे।

Eligibility Criteria of PM Kanya Ayush Yojana

To take the benefit under this scheme you have to follow the instructions and guidelines as given below:-
• Only the permanent citizen of India can take part in this scheme.
• The daughters of india eligible in this scheme.

Document list required for Pradhanamntri Kanya Ayush Scheme 2022

  • Permanent citizenship certificate of the applicant.
  • Bank account details.
  • Aadhar card.
  • Education qualification certificate.
  • Age proof.
  • Family income certificate etc.

प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म/ Kanya Ayush Yojana Registration Form

जैसा कि आप सभी जानते है कि यह एक फेक स्किम है। जोकि कभी भी किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान द्वारा शुरू नही की गई है। तो इस योजना के तहत किसी भी प्रकार से चाहे वो ऑनलाइन या हो या फिर ऑफ लाइन किसी भी प्रकार से आवेदन फॉर्म जमा नही हो रहे है। अगर ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है तो ना भरे। जिसके लिए आपको बाद में नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ऐसी योजनाओ की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Also Read: Kanya Ashirvad Yojana

प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना क्या है?

यह योजना मुख्य रूप से गरीब लड़कियो के लिए शुरू की गई है। परंतु यह एक फेक स्कीम है। जोकि गलत फैलाई गई है।

पीएम कन्या आयुष योजना के तहत क्या लाभ मिलेगा?

इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से लड़कियो को 2 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। जोकि सीधे इनके खाते मे आएगी।

क्या हम प्रधानमंत्री कन्या आयुष योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

नहीं इस योजना के कोई भी आवेदन नही कर सकता हे यह एक फेक स्कीम है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *