सीएससी डिजिटल कैडेट्स भर्ती 2023-24 |CSC Digital Candidates Cadets Bharti

Rate this post

सीएससी डिजिटल कैडेट्स भर्ती 2023-24, CSC Digital Candidates Cadets Bharti, CSC Digital Cadets Bharti Online Requirement, CSC 20 Lakh Digital Cadets Recruitment, सीएससी डिजिटल कैडेट्स क्या है , डिजिटल कैडेट्स सीएससी, CSC Digital Cadets Registration Process CSC Digital Seva Portal, CSC Digital Cadet Form.

आज हम आपको अपने इस आर्टिक्ल के जरिये सीएससी डिजिटल कैडेट्स भर्ती 2023-24 की जानकारी देने जा रहे है। सीएससी सेंटर जिसे की हम जन सेवा केंद्र/कॉमन सर्विस सेंटर के नाम से जानते है। इस केंद्र को पिछले कुल सालो मे सभी शहर, गाँव मे कस्बो मे खोला गया है। इन केन्द्रो को आईटी विभाग के तहत कार्य करने के लिए बनाया गया है।

अभी इन केन्द्रो को खोले होने के लिए 11 बर्ष पूरे हो गए है। और इन सीएससी सेंटर (Common Service Centre) के 11 बर्ष पूरे होने पर इस विभाग के सीईओ श्री दिनेश त्यागी जी ने बेरोजगार युबाओ के लिए एक भर्ती का आयोजन किया है। इस भर्ती को हम सीएससी  डिजिटल कैडेट्स भर्ती 2023 के नाम से जानते है। इस भर्ती मे कुल 20 लाख के करीब खाली पद होने है जिसके तहत बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिया जाना है।

अब यह सीएससी सेंटर एक संस्था की तरह काम कर रहे है और पूरे भारत बर्ष मे इसके करीब 4 लाख सेंटर खुल चुके है। लोगो को और अधिक आसानी से अपनी सुविधाओ को देने के लिए इस के लिए विभाग ने एक मोबाइल एप्प भी बनाया है। जिससे की लोगो को बहुत ही आसानी से विभाग की हर सेवा उठाने का मौका मिला है। तो जो भी युवा इस सीएससी  डिजिटल कड़ेट्स भर्ती 2023 का हिस्सा बनना चाहते है वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। इसकी जानकारी हम आपको अपने इस आर्टिक्ल के जरिये देंगे।

सीएससी डिजिटल कैडेट्स भर्ती 2023-24

अभी हम आपको बताएँगे की कैसे आप इस CSC Digital Cadets Bharti का हिस्सा बन सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस भर्ती के तहत हर एक कॉमन सर्विस सेंटर के लिए 5 युवाओ का चुनाव किया जाएगा। आपको आपकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन करना है और उसी के आधार पर आपके आवेदन विभाग के द्वारा मंजूर किए जाने है। आवेदन मंजूर होने के बाद आपको विभाग के द्वारा मुफ्त मे ट्रेनिंग दी जाएगी। इसका पूरा खर्च आईटी विभाग ही करेगा।

सीएससी डिजिटल कैडेट्स भर्ती 2020-21

भर्ती होने के बाद आपको लोगो के घर घर जाके सरकारी योजनाओ एवं सुविधाओ के बारे मे जानकारी देनी है। ताकि हर आदमी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सके। इस भर्ती के तहत युवाओ को रोजगार मिलेगा और आम जनता को सरकारी सेवाओ की जानकारी । यह एक बहुत ही अच्छी योजना है। जिन किसानो के किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाए है उनके कार्ड भी यही कैडेट बना के देंगे और आयुष्मान कार्ड भी इनहि के जरिये बनाए जाएंगे। तो अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। ध्यान से पूरे आर्टिक्ल को पढे।

Key Features of CS Digital Candidates Cadets Bharti 2023

Article Title: CSC Digital Cadets recruitment 2023
Department concerned: IT department.
Vacant Post: 20 Lakh.
Beneficiaries: All Indian Citizens.
The motive to Launch: To Provide employment.
Eligible: Male/Female.
How to Apply: Online
Official website: Click here.

Documents List CSC Recruitment

Dear candidates at the time of filling up the application for the Common Service Centre recruitment you have to submit the documents, which we are going to mention below:-

  • Name of the candidates’ documents.
  • Residence proof.
  • Adhar Card copy.
  • Valid Mobile Number.
  • Email ID.
  • Education proof.
  • Age Proof.

सीएससी डिजिटल रिक्रूटमेंट 2023 के लिए पात्रता :-

  • आर्थिक रूप से कमजोर आवेदक लाभ ले सकता है।
  • बेरोजगार युवा इस भर्ती मे हिस्सा लेने के लिए पात होंगे।
  • शिक्षित युवाओ को इस भर्ती मे हिस्सा लेने के लिए प्राथमिकता दी जाएगी।
  • व्यक्ति की काबलियत के अनुसार ही इस भर्ती के बाद उन्हे कार्य दिये जाएंगे।
  • कार्य करने के बाद ही आपको उस कार्य के पैसे दिये जाएंगे। मतलब जितना काम करोगे उतने पैसे आपको मिलेंगे।

कॉमन सर्विस सेंटर भर्ती के लाभ

जब से यह कॉमन सर्विस सेंटर पूरे भारत मे खुले है तब से लोगो को सरकारी सुविधाए बिना दफ्तरो मे जाये मिल जाती है। जैसे की कई सरकारी दफ्तरो के काम अब इन जन सेवा केन्द्रो के जरिये ही कर दिये जाते है। हम आपको बताएँगे की इसके क्या लाभ है।

  • सबसे पहले तो यह सीएससी डिजिटल भर्ती 2023 के जरिये भारत के कुल 20 लाख बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलने वाला है।
  • इस भर्ती मे हिस्सा लेने के लिए आवेदन का 18 बर्ष पूरा होना बहुत ही जरूरी है।
  • आवेदन के लिए आपको अपने किसी भी नजदीकी सीएससी केंद्र मे जाना होगा। और वही से इसके बारे मे बाकी जानकारी लेनी होगी।
  • इस भर्ती मे लड़का एव लड़की दोनों ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • इस समय कोरोना महामारी के समय बहुत से एसेलोग है जो रोजगार छोड़ कर घर आ गए है। तो एसे मे आप इस भर्ती का हिस्सा बन लाभ उठा सकते है।
  • आप घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ ले सकते है।
  • हर सेंटर के लिए 5 लोगो का चयन किया जाएगा।
  • जन सेवा केंद्र के जरिये आप अपना किसान क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, अपनी जमीन के कागज और अपना बैंक खाता इत्यादि खोल सकते है।

सीएससी  डिजिटल कैडेट्स का काम

  • जब आपका इस भर्ती के जरिये चयन कर लिया जाएगा। उसके बाद आपके पास सरकार द्वारा शुरू की गई हर योजना की जानकारी होनी चाहिए। क्योकि आपका यही काम होगा की आम जनता को इन सरकारी योजनाओ के बारे मे बताना।
  • आपको आम जनता की सेवा के लिए हर समय हाजिर होना पड़ेगा। उन्हे किसी भी चीज़ की जानकारी चाहिए तो वो आपको देनी चाहिए। आपके जरिये सरकार उन्हे डोर टू डोर सुविधा देना चाहती है।
  • कोई भी व्यक्ति जिसे बैंक से लोन लेना है, बैंक मे खाता खुलवाना है, आधार कार्ड वनवाना है, बिजली के बिल का भुगतान करना है यह सारी जानकारी आपको देनी होगी।
  • काम करने के बाद से समय समय पर आपका सर्वे सरकार को भेजा जाएगा।
  • आप लोग इस सुविधा का लाभ अपने मोबाइल मे एप्प डाउनलोड कर भी ले सकते है।

सीएससी डिजिटल कैडेट्स भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

तो जो भी युवा इस भर्ती मे हिस्सा लेना चाहते है उनको हम बताएँगे की कैसे आप लाभ ले सकते है। आवेदन के लिए आपको अपने किसी भी नजदीकी सीएससी VLE संचालक के पास जाके भर्ती से संबन्धित जानकारी लेनी होगी। उसके बाद वो आपसे जो भी जानकारी लेता है आपको देनी होगी। उसके संपर्क मे आने के बाद ही आप भर्ती मे हिस्सा ले सकते है।

  1. ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको इसकी आधिकारिक वैबसाइट पे जाना होगा।
  2. होम पेज पर आपको लॉगिन करना होगा। और आपके सामने सीएससी DASHBORD खुल जाएगा। ईसके ऊपर क्लिक करे।
  3. अब यहा पे कैडेट्स रजिस्ट्रेशन का एक क्लिक दिखाई देगा क्लिक करे।
  4. क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा । इस फॉर्म को ध्यान से पढे।
  5. और फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपका पंजीकरण हो गया है।

We provide you all the information related to this recruitment. so to take the participate in this scheme, fill the online application form for this.

FAQ’s

इस सीएससी डिजिटल भर्ती के लिए आधिकारिक वैबसाइट कोन सी है?

इसकी आधिकारिक वैबसाइट है igitalseva.csc.gov.in।

सीएससी डिजिटल कैडेट भर्ती मे कटने रिक्त पद है?

इस भर्ती मे कुल 20 लाख के करीब पद खाली है।

CSC Digital Recruitment मे हिस्सा कैसे ले सकते है?

भर्ती मे हिस्सा लेने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वैबसाइट मे जाके ऑनलाइन आवेदन करना है?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *