(Upcoming 15,000) DDA New Housing Scheme 2023 For Online Special Flat Scheme Apply, Application & Registration Form

(Upcoming 15,000) DDA New Housing Scheme 2023 For Online Special Flat Scheme Apply, Application & Registration Form

Rate this post

DDA Housing Scheme Last Date, DDA Housing Scheme 2023 Online Application Form, डीडीए फ्लैटों स्कीम, डीडीए फ्लैटों घर कीमत 2023, डीडीए फ्लैटों योजना 2023 की अंतिम तिथि, डीडीए फ्लैटों ऑनलाइन बुकिंग 2023, डीडीए फ्लैटों घर कीमत 2023, बिक्री के लिए डीडीए फ्लैटों डीडीए फ्लैटों पीतमपुरा के पास शिव बाजार दिल्ली, GDA फ्लैटों योजना 2023, डीडीए हेल्पलाइन नंबर,www.dda.org.in 2023.

दिल्ली सरकार ने क सभी वर्ग के लोगों को कम बोलने पर घर लेने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम है – डीडीए फ्लैट योजना. इस योजना के अंतर्गत लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे आधार पर फ्लैट भी बांटे जाएंगे. इस योजना का लाभ सभी वर्गों को दिया जाएगा.

इस योजना का लाभ प्राप्त कर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग,SC, ST आदि सभी को दिया जाएगा. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए ”DDA Housing Scheme (डीडीए फ्लैटों योजना)” से जुड़ी हुई सारी जानकारी देने जा रहे हैं. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज तथा आवेदन प्रक्रिया क्या है के बारे में भी बताएंगे. अतः हमारी इस पोस्ट के साथ अंत तक बनी रहे.

DDA New Housing Scheme 2023

DDA Launched a New Online Special Housing scheme 2023 for the 15000 Flats. This scheme is launched on 23rd November 2023. The Flats under this scheme are distributed in the different category people with different locations in Delhi. The Location of the Flats is Rohini, Dwarka, Jasola and Nrela.

Very Soon The Department going to share with your the complete detail i.e. Launching Date, eligibility Criteria, and how you can apply Under the scheme.

DDA New Housing Scheme 2023

इस योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा 2019 मैं की गई थी. इस योजना के अंतर्गत 2019 में इस योजना का दूसरा शुरू किया गया था जिसके तहत सभी वर्गों तथा श्रेणियों के लोग जो संत कुंभ तथा नरेला रहते हैं उनमें से 10, 300 की नीलामी सरकार द्वारा किए जाएगी. जिसके अंतर्गत 8383 घरों की नीलामी निम्न वर्ग के लिए की जाएगी, 579 घरों की नीलामी मध्यम आय वर्ग के लिए होगी, 448 घरों की नीलामी उच्च आय वर्ग तथा 960 घरों की नीलामी जो लोग आर्थिक रूप से सामान्य है उनके लिए की जाएगी.

इस योजना के माध्यम से जिन लोगों की आय मध्यम है उन्हें बसंत कुंज फ्लैट दिए जाएंगे. निम्न आय वर्ग के लोगों को नरेला तथा वसंत कुंज में तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नरेला मैं फ्लैट का प्रावधान किया गया है.

अपने घर का सपना हर कोई पूरा करना चाहता है। परंतु महंगाई के इस दौर मे घर लेना बहुत ही मुश्किल हो गया है क्योकि आए दिन जामिनो के भाव आसामान को छु रहे है। तो लोग अपने परिवार को छत कैसे दे। एसे मे डीडी हाउसिंग स्कीम के तहत हिस्सा लेकर आप अपने घर लेने के सपने को पूरा कर सकते है। इसमे आपको घर बाजार से कम दाम मे मिलेंगे।

DDA Special Housinf Flats Scheme

Overview of DDA New 15,000 Flats Scheme 2023

Name of Scheme DDA Housing Scheme
Authority Belongs Delhi Development Authority
Beneficiary All interested applicants.
How to apply Online
Web Portal dda.org.in
Post Category Delhi Govt Scheme
Benefit Houses at Cheap prices

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023

आजकल के दौर में जिन लोगों के पास घर नहीं है उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बिना घर के लोग परेशान ही रहते हैं. अभी भी देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है, तथा घर  खरीदने के लिए उनके पास पैसे ही नहीं है. दिल्ली जैसी जगह पर रहने के लिए अपना घर होना बड़ा जरूरी है. इसलिए दिल्ली सरकार ने DDA Housing Scheme की है .

इस योजना के अंतर्गत सभी श्रेणियों के लोगों को सरकार द्वारा फ्लैट दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार जो लोग अपने लिए  फ्लैट खरीदेंगे उन्हें लगभग 5 लाख रुपए तक की छूट देगी.  दिल्ली सरकार यह इसलिए कर रही है ताकि दिल्ली में रहने वाले सभी लोग अपने अपने लिए घर खरीद सके तथा आसानी हो.

इस योजना का लाभ विधवा महिलाओं को भी मिलेगा इसके लिए सरकार ने इन विधवा औरतों के लिए नरेला तथा रोहिणी में लगभग 1000 फ्लैट बनवाए हैं. यह फ्लैट इन लाभार्थियों को 10% से 40% सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाए जाएंगे.

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 की विशेषताएं

दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत बहुत सारे ऐसे लाभ है जो फ्लैट खरीदने वाले को दी जाएंगे. यह विशेषताएं इस प्रकार है: –

  • इस योजना के अंतर्गत फ्लैट खरीदने के लिए सभी को छूट दी जाएगी ताकि सभी को घर खरीदने में आसानी हो.
  • इस योजना का ज्यादा लाभ दिल्ली के गरीब परिवारों को मिलेगा जिनके पास अपने घर नहीं है.
  • डीडीए हाउसिंग स्कीम के अंतर्गत नए फ्लैटों को खरीदने पर 5 लाख रुपए तक की छूट दी जाएगी. जिसमें गाड़ी खड़ी करने के लिए पार्किंग तथा लिफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी.
  • इस योजना के तहत  ड्रा के माध्यम से फ्लैट्स बांटे जाएंगे तथा ड्रॉ कंप्यूटर के जरिए होगा.
  • दिल्ली एनसीआर में रहते हैं उन्हें भी फ्लैट खरीदने  पर ₹500000 तक की छूट दी जाएगी.
  • इस योजना का से बड़ा लाभ उन लोगों को होगा जो दिल्ली में काफी वर्षों से रह रहे हैं था उनके पास घर नहीं है. अब उनका घर खरीदने का सपना पूरा हो जाएगा.

Upcoming DDA New Housing Scheme Last to Apply 2023

Now, all interested persons who want to take part in the DDA Housing scheme 2023 can apply online before the Last Date. After the last date, the Deli Development authority did not accept the online application form.

So if you also wants to apply online for DDA Houisng scheme before the last date then you have to visit the official website. Have to read the official notification of the scheme. so that you will get the complete information about the same.

डीडीए फ्लैटों स्कीम 2023 के मुख्य उद्देश्य

आज के समय में अपना घर होना बहुत बड़ी बात है. लोग दिल्ली जैसे जगह पर रहना पसंद करते हैं परंतु वहां पर उनके लिए घर खरीदना बहुत ही मुश्किल होता है. आजकल के दौर में हर चीज की कीमत बढ़ चुकी है विशेषकर घरों की. इसीलिए दिल्ली सरकार ने लोगों के अपने घर होने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है.

इस योजना के तहत लोगों को कम कीमत पर घर दिए जाएंगे. घर खरीदने पर द्वारा लगभग 5 लाख रुपए तक की छूट भी दी जाएगी. बहुत ही सुनहरी मौका है उन लोगों के लिए जो अभी तक सिर्फ घर के सपने ही देख रहे थे. इस योजना का लाभ प्राप्त कर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. इस योजना का लाभ सरकार हर वर्ग के लोगों प्रदान करेगी.

DDA Housing Scheme 2021

DDA New Flats Scheme Eligibility

  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को दिया जाएगा पहले इस योजना से वंचित रह गए हैं.
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए.
  • आधार कार्ड नंबर.
  • पहचान पत्र
  • स्थाई निवासी प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर दो आधार कार्ड से लिंक हो
  • पासपोर्ट साइज फोटोज

डीडीए हाउसिंग स्कीम 2023 के अंतर्गत पंजीकृत किए गए बैंकों की सूची

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी पंजीकृत राष्ट्रीय बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. बैंकों की सूची इस प्रकार है: –

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
इंडसइंड बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
यस बैंक
एचडीएफसी बैंक
आई सी आई सी आई बैंक
एक्स आई सी बैंक आईडीबीआई बैंक

Apply Online For DDA New Housing Scheme 2023 Online Application Form

  1. सबसे पहले आपको DDA Housing Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है. आधिकारिक वेबसाइट पर आपको सबसे पहले अपना पंजीकरण करना है.
  2. पंजीकरण करने के लिए आपको एक फार्म भरना पड़ेगा, जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी भरनी होगी.
  3. अब आपको एक यूजर आईडी तथा उसका पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. तथा पंजीकरण भी हो जाएगा.
  4. अब आपको यूजर आईडी का पासवर्ड से लॉगिन करना है. लॉगइन करने के बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म आ जाएगा . इस आवेदन फार्म में दी गई जानकारी  को ध्यान से पढ़ कर भर दे.
  5. आवेदन फार्म भरने के बाद को अपने साइन तथा फोटो को अपलोड करना है. लोड करने के बाद नीचे एक घोषणा आएगी जिसे आप को ध्यान से पढ़ना है तथा टिक  करना है.
  6. आवेदन फार्म को जमा कर दें तथा इसके बाद आपको को खरीदने के लिए आवेदन नंबर दिया जाएगा जिस पर आपको राशि भुगतान करना है. तारीख तथा राशि दिखाते हुए समय सनस्क्रीन आपके सामने आएगी.
  7. आप जितनी धनराशि जमा करवाएंगे वह चालान के जरिए  नेट बुकिंग, एनईएफटी, आरटीजीएस के माध्यम से आप भुगतान कर सकते हैं.
  8. अब आपके सामने मेक पेमेंट क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र संख्या, राशि का भुगतान का प्रावधान है. राशि का भुगतान करने के बाद आपके सामने “स्वीकार  करें पर्ची” का ऑप्शन आएगा.
  9. पर्ची का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख ले.

FAQ’s of DDA Housing Scheme 2023

डीडीए फ्लैटों स्कीम 2022 काम कैसे करती है?

इसयोजना के तहत हर साल खास वर्ग के लिए फ्लैट की लिस्ट बनाई जाती है। जिसमे लोग अपने वर्ग के अनुसार आवेदन करते है। फिर बाद मे एक ड्रा के जरिये फ्लैट दिये जाते है।

डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत फ्लैट की कीमत क्या होती है?

इस योजना के तहत फ्लैट की कीमत 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक होती है।

हम डीडीए के तहत घर पाने के लिए क्या कर सकते है?

आप इस की आधिकारिक वैबसाइट पे जाके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *