दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2022-23 एप्लिकेशन फॉर्म

Rate this post

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2022-23 एप्लिकेशन फॉर्म, Delhi Poor Widow’s Daughter & Orphan Girls Marriage Scheme Apply, बालिका शादी योजना दिल्ली पात्रता , लाभ और उद्देश्य।

आज हम आपको अपने इस आर्टिक्ल के जरिये दिल्ली के केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही अच्छी योजना की जानकारी देने जा रहे है। इस योजना का नाम है दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना। इस योजना का लाभ उन लोगो को मिलेगा जो इस योजना के तहत पात्र होंगे। यह हम सभी जानते है की हमारे राज्य मे बहुत से लोग एसे है जो बेटियो की शादी करनेमे असमर्थ है। एसे मे उन सभी गरीब परिवार वालो को मदद करने के लिए सामने आए है।

आज इस आर्टिक्ल के जरिये हम आपको इस अनाथ बालिका शादी योजना  और दिल्ली गरीब विधवा बेटी शादी योजना की जानकारी देने जा रहे है। इस आर्टिक्ल मे हम आपको बताएँगे की की योजना के लिए उद्देश्य क्या है, पात्रता, दस्तावेज़ एवं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने जा रहे है। अगर आप भी इस दिल्ली बालिका विवाह की पूरी जानकारी चाहते है तो पूरे आर्टिक्ल को ध्यान से पढे।  

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना क्या है?

जब भी किसी योजना अकि शुरुआत होती है हम सबसे पहले येही जानना चाहते है की आखिर यह योजना है क्या। और इस योजना के तहत लाभर्थियों को क्या लाभ मिलेगा। तो यहा पर हम आपको यह सारी जांकराई देंगे। इस योजना के तहत राज्य सरकार गरीब परिवार की बेटियो को 30,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

इस योजना के तहत सीधा सीधा लाभ दिल्ली के वह परिवार जोकि आर्थिक रूप से कमजोर है, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोग, अनाथ बेटियाँ। विधाव की बेटी की शादी मे यह सहायता राशि दी जाएगी।

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना

योजना के तहत केवल वही परिवार लाभ ले सकता है जो अपनी बेटी की शादी करवाना चाहते है और उसकी आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। फिर वह शादी फिक्स होने के 60 दिन पहले आवेदन करना पड़ेगा। ताकि उन्हे शादी तक यह राशि मिल जाये। पहले इस योजना के तहत लाभ लेने वाले परिवार की सालाना आय 60 हजार रुपए तक ही होनी चाहिए। और बाद मे अब वह परिवार जिसकी सालाना आय 1 लाख रुपए है लाभ ले पाएंगे।

Key Highlights of Poor Widow’s Daughter and Orphan Girl Marriage Scheme 2022

Article Title: Delhi Grib Vidhva Beti aur Anath Balika Yojana.

Launched By: State Government of Delhi.

Beneficiaries; Poor Families of Delhi.

Motive: To provide the Financial help to the girls who belongs to the poor families.

Website: Click Here.

Session : 2022-23

दिल्ली अनाथ बालिका शादी योजना के उद्देश्य

जैसा की हमारे समाज मे आज भी बेटी की शादी को एक बहुत ही बड़ा बोझ माना जाता है। अमीर लोग तो फिर कर देते है लेकिन जो एक गरीब परिवार है बह अपने घर का खर्चा ही बहुत मुश्किल से करता है बह एसे मे बेटियो की शादी कैसे कर सकता है। तो दिल्ली सरकार इस दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के तहत आर्थिक राशि देने जा रही है।

ताकि यह लोग अपने बेटी की शादी आराम से कर सके। तो सभी वह परिवार जो अपनी बेटी की शादी करना चाहते है लेकिन एसा करने मे असमर्थ है।  तो  वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

Benefits of Delhi Poor Widow’s Daughter and Orphan Girls Marriage Scheme 2022

  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है की इस योजना के तहत गरीब परिवार की बेटियो को उनकी शादी के लिए 30 हजार रुपए की धन राशि दी जाएगी।
  • लड़कियो की शादी के लिए जो लोगो के मन मे गलत धारणा थी वह दूर होगी।
  • बालिका विवाह योजना दिल्ली के तहत लाभ केवल 18 साल से बड़ी लड़कियो को दिया जाएगा। जिससे की बाल विवाह मे कमी आएगी।
  • बालिका शादी योजना 2021 दिल्ली के तहत आवेदन करने के लिए परिवार का गरीब परिवार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति से होना जरूरी है।
  • आपको शादी के 60 दिन पहले ही इस योजना के तहत आवेदन करना है ताकि आपको शादी से पहले पैसे मिल जाये।
  • पहले इस योजना के तहत केवल वही परिवार लाभ ले सकते थे जिनकी आय 60 हजार रुपए है लेकिन अव यह आमदनी बड़ा के 1 लाख रुपए तक कर दी है।

दिल्ली बालिका शादी योजना 2022 के लिए पात्रता

  • दिल्ली का कोई भी नागरिक जोकि गरीब परिवार से संबंध रखता है आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक जिस बेटी की शादी करवाना चाहती है उसकी आयु 18 साल तक होनी चाहिए।
  • आपकी आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2022 दिल्ली दस्तावेज़ सूची

  • दिल्ली निवासी प्रमाण पत्र।
  • बेटी के जन्म प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • विधवा के लिए पति की मृत्यु प्रमाण पत्र ।
  • शादी का कार्ड।

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

अगर आप भी अपनी बेटी की शादी करने जा रहे है और उसके लिए इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते है तो नीचे दिये गए स्टेप्स फॉलो करे।

  1. आवेदन फॉर्म लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने डिस्ट्रिक्ट के डिपार्टमेंट ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड वेल्फेयर ऑफिस मे जाना होगा।
  2. जब आपको फॉर्म मिल जाये तो आप आवेदन फॉर्म को भर दे।
  3. आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आप अपने सारे दस्तावेज़ को साथ मे लगा के जमा करवा दे।
  4. यह प्रक्रिया आप 60 दिन पहले ही शुरू करदे।
इस दिल्ली शादी योजना के तहत कोन कोन आवेदन कर सकता है ?

इस योजना को विधवा एवं गरीब अनाथ लड़कियो के लिए शुरू किया गया है।

दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना के तहत कितनी राशि मिलेगी?

इस योजना के तहत आवेदन करते समय 30 हजार रुपए की सहायता राशि मिलती है।

योजना के तहत कैसे आवेदन और कब आवेदन कर सकते है?

योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन शादी से 60 दिन पहले कर सकते है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *